Wednesday, 19 June 2013

कुर्सी के दावेदार

 
 
 
 
देश की राजनीति में इस समय अजब सी आपाधापी मची है। लोकसभा के चुनाव 2014 में होना हैं और अभी से प्रधानमंत्री पद के लिए कोई डेढ़ दर्जन दावेदार खड़े हो गए हैं। भाजपा में लालकृष्ण अडवानी, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडक़री और शिवराज सिंह सात उम्मीदवारों के नाम तो चल ही रहे थे; रमन सिंह खामोश हैं, लेकिन उनका भी नाम जोड़ लेना चाहिए। समाजवादी पार्टी से मुलायम सिंह यादव और जद यू से नीतीश कुमार के साथ-साथ शरद यादव के नाम भी उठे हैं। एनसीपी के शरद पवार की महत्वाकांक्षा किसे पता नहीं है! जयललिता, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी भी अपने-अपने समीकरण बैठाने में लगे हुए हैं। मजे की बात है कि जिस पार्टी ने प्रधानमंत्री पद को लेकर अब तक कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई, उसे आठ उम्मीदवारों वाली भाजपा बार-बार चुनौती दे रही है कि अपना उम्मीदवार घोषित करो। अरे भाई! तुम पहले अपने बीच में तो एक राय कायम कर लो, उसके बाद सामने वाले को ललकारना।

इस उथल-पुथल में सबसे विचित्र स्थिति भाजपा की दिखाई दे रही है। अभी कुछ माह पूर्व तक बड़बोले पार्टी प्रवक्ता अहंकारपूर्वक बताते थे कि उनका राज किस-किस प्रदेश में है। जो प्रदेश उनके पास थे, उनमें से कर्नाटक, उत्तराखंड और हिमाचल हाथ से निकल गए। झारखंड में जो अनैतिक गठबंधन किया था वह त्रिशंकु की दशा को प्राप्त हो गया है। नवीन पटनायक ने तो पांच साल पहले ही दोस्ती तोड़ दी थी। अब बिहार में भी सत्ता की भागीदारी खत्म हो गई है। आज की तारीख में भाजपा के पास कुल साढ़े तीन प्रांत बचे हैं- गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा और पंजाब। गुजरात में नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है, लेकिन अभी यह देखना बाकी है कि क्या मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आसन्न चुनावों में भाजपा इस तरह का प्रदर्शन कर पाएगी!

यह तो लोग देख रहे हैं कि भाजपा में किस तरह मोदी और अडवानी के बीच प्रधानमंत्री पद पाने की होड़ लगी हुई है। इसे ही कहते हैं ''सूत न कपास...''। अभी लोकसभा चुनाव होना बाकी है, उसमें भाजपा ही विजयी होगी, यह पता नहीं किस दिव्य दृष्टि से इन्होंने देख लिया! कांग्रेस को पानी पी-पीकर कोसने और उठते-बैठते, सोते-जागते उस पर आरोप लगाने से यदि चुनाव जीते जा सकते तो फिर कहना ही क्या था! अपने इस प्रमाद में भाजपा ने दो महत्वपूर्ण वास्तविकताओं की अनदेखी कर दी। एक तो यह कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने के कारक तत्व क्या थे। दूसरे, नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षा को हवा देते हुए यह तथ्य कि गुजरात पूरा भारत नहीं है। दरअसल यह बात तो 2004 के चुनाव में ही समझ आ जाना चाहिए थी। यह वाजपेयीजी की असफलता थी कि वे बहुत चाहकर भी श्री मोदी को नहीं हटा सके।

मैं भाजपा के बारे में विचार करता हूं तो  बिल्कुल भी नहीं समझ पाता कि यह पार्टी एक दक्षिणपंथी, अनुदार, पूंजीवादी जनतांत्रिक विकल्प के रूप में स्वयं को तैयार करने में क्यों हिचकती है। यह जानते हुए भी कि राम मंदिर, कॉमन सिविल कोड और धारा-370 को ठंडे बस्ते में डाल देने के बाद ही भाजपा एक राष्ट्रीय गठबंधन बना पाने में सफल हो सकी थी, वह पार्टी क्यों बार-बार उग्र हिन्दुत्व की ओर लौटती है। अगर भाजपा अपनी इस जिद को किसी दिन छोड़ दे तो वह स्वतंत्र पार्टी के नए अवतार के रूप में सामने आ सकती है। मुश्किल यह है कि अब भाजपा के पास न तो दीनदयाल उपाध्याय जैसा कोई सिध्दांतकार है और न अटल बिहारी वाजपेयी जैसा कोई जननेता। लालकृष्ण अडवानी ने शायद इस बात को समझा था और अपने आपको एक नए सांचे में ढालने की कोशिश की थी, लेकिन संघ के जड़मति नियंताओं ने उनकी इस रणनीति को समझा ही नहीं और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजनीति के आकाश पर धूमकेतु की तरह उदित हुए हैं। मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में उन्हें भी लग रहा है कि वे प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए बेहतर उम्मीदवार हैं। इसके चलते उन्होंने भाजपा के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सत्रह साल और प्रदेश स्तर पर आठ साल से लगातार चले आ रहे गठबंधन को तोड़ने में कोई संकोच नहीं किया। यूं कहने को जदयू राष्ट्रीय दल है और उसके अध्यक्ष शरद यादव एनडीए के संयोजक थे, लेकिन सत्ता तो उनके हाथ कुल मिलाकर एक ही प्रदेश याने बिहार में है, जिसके चलते व्यवहारिक स्थिति यह है कि शरद यादव कुछ भी चाहें, होगा वही जो नीतीश कुमार चाहेंगे। नीतीश कभी प्रधानमंत्री बन पाएंगे या नहीं, दो वर्ष बाद वे अकेले विधानसभा चुनाव जीत पाएंगे या नहीं, इस बारे में कोई भविष्यवाणी करना  उचित नहीं होगा, लेकिन कम से कम आज बिहार के बाद जदयू और अधिक कमजोर हुई है। ऐसे में शरद यादव भी अपने वर्चस्व को तभी कायम रख पाएंगे जब वे अपने गृहप्रांत मध्यप्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने बलबूते पार्टी को मजबूत कर सकें। ऐसी खबरें सुनने मिली हैं कि श्री यादव तत्काल एनडीए छोड़ने के पक्ष में नहीं थे। मुझे यह सूचना सही लगती है।

बहरहाल, एनडीए में जो बिखराव होना था, वह हो गया। अब आगे की तस्वीर क्या बनेगी? इस घटनाचक्र की पृष्ठभूमि में ममता बनर्जी और नवीन पटनायक भी एकाएक सक्रिय हो गए हैं। वे फैडरल फंड या कि संघीय मोर्चा बनाने की संभावना टटोल रहे हैं। वे इसमें झारखंड को भी इस बिना पर जोड़ना चाहते हैं कि इन चारों प्रदेशों की स्थितियां एक समान हैं। यह एक कुतर्क ही है, लेकिन राजनीति अक्सर तर्क से नहीं चलती। असली सवाल यह है कि क्या सचमुच इस तरह का कोई मोर्चा बन सकता है। चार प्रदेश, चार अलग-अलग पार्टियां- चुनाव पूर्व गठजोड़ की संभावना क्षीण है, लेकिन यदि चुनाव के बाद गठजोड़ होगा तो उसके आधार क्या होंगे? नवीन, ममता और नीतीश तीनों समय-समय पर भाजपा के साथ रह चुके हैं। चुनाव के बाद तीनों मिलकर किसका साथ देंगे- कांग्रेस का या भाजपा का और किन शर्तों पर? क्या वे अपने में से किसी के लिए प्रधानमंत्री का पद मांगेंगे या फिर और कुछ?

अभी इस प्रस्तावित मोर्चे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। वामदल भी इनके इरादों के बारे में आश्वस्त दिखाई नहीं देते। वयोवृध्द कम्युनिस्ट नेता ए.वी. बर्ध्दन ने साफ-साफ कहा है कि बिना साझा कार्यक्रम तय किए बात आगे नहीं बढ़ सकती। ऐसे ही विचार माकपा की तरफ से भी आए हैं। वामदलों की हिचक समझ में आती है। वे ममता बनर्जी के साथ जाएं, असंभव है। वे शायद नवीन पटनायक के साथ भी न जाएं जिन्होंने उड़ीसा को पास्को व वेदांता जैसे बहुराष्ट्रीय निगमों के लिए खुला छोड़ दिया है। वाममोर्चे को चन्द्रबाबू नायडू अच्छे लग रहे हैं, लेकिन उनमें अब वह चमक नहीं है जो आज से दस साल पहले थी। इस बीच एक और नई बात हुई है। सीपीआई के मुखर प्रवक्ता डी. राजा पहले डीएमके के समर्थन से रायसभा में पहुंचे थे, अब वे एआई डीएमके समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं। यह अपने आप में बड़ी बात नहीं है, लेकिन यदि कल को जयललिता अपने 'मित्र' नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हुए एनडीए में शामिल हो जाएं तब क्या स्थिति बनेगी? हां, जयललिता ने भाजपा का साथ न देने का संकल्प कर लिया हो तो बात अलग है।

इस खेल में दो खिलाड़ियों का जिक्र मैंने अभी तक नहीं किया है। एक- शरद पवार और दूसरे- मुलायम सिंह यादव। श्री पवार के बारे में फिलहाल हम मान लें कि वे यूपीए में बने रहेंगे। उनकी बेटी के नेतृत्व में शायद राकांपा कांग्रेस में लौट भी आए! लेकिन 2014 के चुनावों में हमेशा की तरह उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजों की बड़ी भूमिका होगी। बहुत से अध्येता यहां कांग्रेस का भविष्य धूमिल बता रहे हैं, लेकिन मेरा सोचना है कि 2009 की स्थिति से कोई बहुत यादा परिवर्तन यहां नहीं होगा। मुलायम सिंह निर्णायक भूमिका निभा पाएंगे, ऐसा विश्वास तुरंत नहीं करना चाहिए। कुल मिलाकर यह कोहराम जल्दी थमते नज़र  नहीं आता।
 
देशबंधु में 20 जून 2013 को प्रकाशित 

2 comments:

  1. ललित जी, बहुत अच्छा लेख लिखा है परन्तु कुछ बिंदु रखना चाहता हूँ. जो भी व्यक्ति राजनीती में है, उसके लिए प्रधानमंत्री पद कि चाह रखना गलत नहीं है. अगर आप किसी क्षेत्र में अच्छे है तो आपको अपनी योग्यता का उपयोग करना चाहिए. उदाहरण के तौर पे अगर कोई खिलाडी अच्छा खेलता है तो उससे प्रयास करना चाहिए कि वो अच्छा खेलके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाये और देश का नाम ऊँचा करे. ठीक इसी प्रकार राष्ट्रीय नेताओं को नेतिकता के साथ अपने प्रयास हमेशा बनाये रखना चाहिए. याद रखिये एक अच्छी प्रतिस्पर्धा से ही प्रतिभावान और कर्मठ उम्मीदवार निकलता है. रही बात प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों कि तो मौकापरस्त और छद्म मुद्दों पे चलने वाले नेताओं को एक न एक दिन राष्ट्र समझ ही जाता है.

    नोट- आपका समाचार पत्र तो पढ़ नहीं सकता अन्यथा लिखित प्रतिक्रिया कार्यालय जरुर भेजता.

    ReplyDelete